Sunday, 20 May 2018

I have retired – What shall I do next?



So your time for retirement has come and you are wondering what to do next? Most of us do not plan for our retirement, putting off the difficult debate with oneself on the pretext that we will cross the bridge when we come to it.

Yet, inevitably, the time for superannuation arrives and we are ill prepared to face our life after. You have earned your leisure to enjoy the fruits of your work for the past 3 decades.

Yet you have to keep your mind and body active. Most people had started developing one interest or the other. Why should we be looking at any other options when so many already exist for us.

Write a book – It is generally believed that everyone has at least one book “inside” them. After I wrote my first book, dozens of friends and acquaintances told me that they too wanted to write but could not find the time. If you can think of nothing else to write, you have a lifetime of accumulated memories and experiences. Consider recording these memories in the form of a memoir that you can give to your grandchildren.

If you enjoy writing, now is the time to think of starting to write your book. There is no better way than writing a book to leave behind your legacy. Some people I know have started to record their life in video format. They record this on their smart phone and are building a library of their notes that can be left for posterity. Whatever the medium, remember that a lot of preparation is needed for this.

Learn a Language – Some friends have started to learn a language, an aspiration they have had since childhood but never found the time. 

There is senior retired Brigadier I know who has made a post-retirement career in teaching Spanish. Not only is he keeping himself very busy but also he is interacting with a new group of people whom he would never have had an opportunity to in his earlier life. He now interprets from Spanish to English and travels to Spain as an interpreter.
Travel to places you have wanted to go to – I have met several couples who have decided to travel and see places that they were not able to visit during their working lives. The difference when they travel now is that they spend much more time in the city or country they wish to see. They read up much more about their destination and they try and take in as much of the local flavour instead of rushing through the visit and “ticking” off one more item on your list of countries to see.

While I was working, when we travelled on a vacation we were always in a hurry to see places since work pressures for both of us did not allow us to spend too much time in one city. Our standard excuse for rushing through was that we could always come back to see the places that we had seen and liked. Now when we travel, we spend at least one week in a country and try and take in as much as we can. Now our thinking is that we must see as much as we can because we will probably never come back again to this place.

There is a whole community of retired people in USA who have sold their homes and have decided to travel all over the world. They select a part of the world they want to see and then go and stay there for a few months. The amount of money they need is sent to them by their financial planner every month and varies based on which city they are living in. Of course, as US citizens, it is much easier for them to travel unlike us from India because of visa restrictions but we could do something similar in various parts of India that we have never visited. The prospect of living for a month in a city in some other part of India is very exciting.

Helping others – Becoming a Good Samaritan and helping people is usually not seen easily. It takes a lot of effort to reach out and help and most people see this help with a bit of cynicism.

Yet there are people who care, selflessly.

I met a retired General who had taken it upon himself to help the widows of deceased retired Army and other Defence services officers to sort out their paper work and to ensure that the documentation for pension and medical facilities was all proper. He was getting nothing in return but yet he felt he owed this to his “brother” officers after they passed away.

Back to college – There must be so many things that you aspired to learn through your college and you were never able to find the time. Did you ever think that you could do a research paper and get a PhD and add the title “Doctor” before your name? Now you can. If you want further education in any area of your choice, now is the opportunity because you have the time and you have the inclination. I met a person who had been passionate about mathematics but he had built a career in marketing. When he retired, he went back to university and obtained a doctorate in mathematics!

For most people so inclined, there is thrill in learning new things.

Become a Life / Executive Coach – You have developed many skills over your working life. This could range from excellence in sports or as an accountant or a lawyer to skills in music, arts, writing etc. you can easily start coaching classes for the adults and young adults in your home. Not only will this give you a sense of achievement and keep you busy, you may find that that you earn some money as well.

Learn to cook – I have been told that cooking can be a very therapeutic process as you create new dishes. Learn to cook.

Every conceivable recipe is now available on YouTube and if you want to surprise your spouse and family with some culinary delights, you no longer need to agonise on how to get started. Start with simple foods like making an omelet and gradually, as you understand the nuances of how long to simmer and how long to steam as well as how much spices will bring tears to your eyes and how much will be just right, you can start to invite your family and friends to sample your delights.

Planning your daily meals is a huge chore and if your spouse and you make this into a routine every morning, there will be communication between you and consensus on what you will eat at each meal!

Learn Music – Several people I know have started to learn a musical instrument. The piano, guitar and violin are generally some of the more popular instruments that people like to learn.

I too, had learned to play the Indian flute while I was in college but gave it up. I have now started playing the flute once again and this time, since I have more time, I am more determined to become proficient at playing my flute!

Read – I know a few friends who have taken to reading books, magazines, journals and newspapers with a passion. They have at least three books by their bedside and they are constantly reading and enriching themselves. They missed out on reading while they worked and I was pleasantly surprised to see that some of them actually finish several books every week. When they have time, they scour the bookshelves at the local book stores and buy whatever they like.

Get involved with Social Media and build your profile – There are many people who have started to engage with various social media platforms to share their experiences and to broadcast their views on diverse subjects. The freedom to be able to say what you wish to is empowering and exhilarating. This ability to express themselves on global public platforms keeps many individuals, engaged, occupied and busy.

At the same time I also met many retirees who categorically stated that they were afraid of using a computer so there was no question of using social media. When I tell them that my 87 year old father uses Facebook, WhatsApp and Twitter all the time, they back off with a nod that seems to suggest that they too will make the effort.

Keep a Pet – Some couples who enjoy pets have kept a dog who almost becomes like the new baby in the household. All their waking energy is spent looking after the dog and it gives them a great conversation opportunity with similar and like-minded couples.

I have seen social circles in condominiums evolve around pets. So much time is spent in talking about pets that it almost feels like we are talking about our kids and their achievements all over again!

Watch Television – With over 100 television channels, there are literally dozens of serials and information based channels to follow on a regular basis. You could have a challenge with your spouse who may want to watch news channels while you want to watch something else and I know of several homes that have had to acquire two televisions to ensure peace at home!

Pull out your old Stamp and Coin collections – Most of us would have stored away an old coin collection and an old stamp collection. For the lucky few you may have inherited a collection from your father. And I am reasonably sure that your children would not have had any interest in these collections.

So now is the time to arrange those coins and stamps. Every item you own can be checked and verified on the internet. You can also get prices for these on eBay. You may be pleasantly surprised to find a rare stamp or a rare coin in your collection that may make you a very wealthy person.

Play Golf and other games - Sports is an important part of retirement. This also helps you to stay fit and to exercise your muscles regularly. If you have been a sportsperson then it would be easy for you to continue some of the less intensive sports throughout your life after retirement but if you have not been a sportsperson, this is a good time to start a regimen of daily activity. Several people have taken to playing tennis at their local club or their condominium. This gives them the exercise as well as the ability to socialize with new and old friends.

Play Bridge, other card games – Some retirees have decided to devote their time to play bridge. They do this at different clubs and with separate partners so that they keep having a change on scene. On Sunday, they rest! Some of these bridge players are now playing competitive bridge at a national level.

Do nothing and feel guilt free – I know that the habits built over a 30 year career will take some time to break. One person who I met was very candid in stating that he had chosen to “do nothing”. Reading, napping, and daydreaming will have all the time they need in my retired life” he said. He spends a lot of time at the neighbourhood coffee shop where he meets new friends and sits for hours surfing the net while sipping coffee!

Or a combination of several of the activities listed above. This list is by no means exhaustive and there must be so many other activities that you can undertake.  

Plan on ridding yourself of that nagging feeling of guilt if you do not put every minute to productive use. If you decide to sit in the balcony with coffee in your hand for the better part of the morning, so be it.

Happy retirement!

*******************
The author is the founder Chairman of Guardian Pharmacies. A keen political observer, he is an Angel Investor and Executive Coach. He is the author of 5 best-selling books, Reboot. Reinvent. Rewire: Managing Retirement in the 21st Century; The Corner Office; An Eye for an Eye; The Buck Stops Here - Learnings of a #Startup Entrepreneur and The Buck Stops Here – My Journey from a Manager to an Entrepreneur.

Twitter: @gargashutosh
Instagram: ashutoshgarg56
Blog: ashutoshgargin.wordpress.com | ashutoshgarg56.blogspot.com



सेवानिवृत्त हो गया - अब मैं क्या करूँ?



तो आपका सेवानिवृत्ति का समय गया है और अब आप सोच रहे हैं कि आगे क्या करना है? हम में से अधिकांश अपनी सेवानिवृत्ति को लेकर कोई योजना नहीं बनाते हैं, और बहाने बनाते हुए ख़ुद से कड़ी बहस करते रहते हैं कि जब होगा तब देखा जाएगा।

तब भी, अनिवार्यत: सेवानिवृत्ति का समय आता है और हम उसके बाद के अपने जीवन का सामना करने के लिए तैयार नहीं होते हैं। बीते तीन दशकों में मेहनत से काम करते हुए आपने अपने लिए यह फुर्सत का फल पाया है।
                                                         
अब भी आपको अपना दिमाग और शरीर सक्रिय रखना है। अधिकतर लोग कोई कोई रूचि विकसित करने लगते हैं। लेकिन हमें अन्य विकल्पों को क्यों देखना चाहिए जबकि हमारे पास पहले से ही कई विकल्प मौजूद हैं।

किताब लिखें आम तौर पर यह माना जाता है कि हर किसी के भीतरकम से कम एक किताब छिपी होती है। जब मैंने अपनी पहली पुस्तक लिखी उसके बाद मेरे कई मित्रों-परिचितों ने मुझे बताया कि वे भी लिखना चाहते हैं पर उन्हें समय ही नहीं मिल पाता। यदि आप लिखने के लिए कुछ सोच नहीं पा रहे हैं तो आपके पास जीवन भर की संचित यादें और अनुभव तो हैं ही। अपनी इन यादों को संस्मरण की तरह एक जगह दर्ज करने का विचार कीजिए, जिसे आप अपने नाती-पोतों को दे सकें।
                                      
यदि आपको लिखना अच्छा लगता है , तो अब समय है कि आप अपनी किताब लिखने के बारे में विचार करें। अपनी विरासत पीछे छोड़ जाने का किताब लिखने से बेहतर कोई तरीका नहीं है। मैं ऐसे कुछ लोगों को जानता हूँ जिन्होंने वीडियो प्रारूप में अपना जीवन रिकॉर्ड करना शुरू किया है।
 वे इसे अपने स्मार्ट फोन पर रिकॉर्ड करते हैं और अपनी टिप्पणियों को वाचनालय का रूप दे रहे हैं, जिसे आने वाली पीढ़ी के लिए छोड़कर जा सकें। माध्यम जो भी हो, याद रखें कि इसके लिए बहुत सारी तैयारी की आवश्यकता है।

कोई भाषा सीखेंकुछ दोस्तों ने कोई नई भाषा सीखना शुरू किया है, बचपन से उनकी यह आकांक्षा थी लेकिन इसके लिए उन्हें कभी समय नहीं मिला था।

मैं एक ऐसे वरिष्ठ सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर को जानता हूँ जिन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद स्पेनिश भाषा पढ़ाने का करियर अपनाया है। इससे केवल वे खुद बहुत व्यस्त रहते हैं बल्कि वे उन नए लोगों के समूह से भी जुड़ते हैं, जिनसे मिलने का इसके पहले उन्हें कभी मौका नहीं मिला था। अब वे स्पेनिश से अंग्रेजी में व्याख्या करते हैं और आए दिन दुभाषिया के रूप में स्पेन की यात्रा करते हैं।

उन स्थानों की यात्रा करें जहाँ आप जाना चाहते थे मैं कई दंपत्तियों से मिला हूँ, जिन्होंने उन स्थानों की यात्रा करने और उन्हें देखने का फैसला किया है, जिन स्थानों की वे अपने कामकाजी जीवन के दौरान यात्रा नहीं कर पाए थे। अब यह अंतर आया है कि अब जब वे यात्रा करते हैं तो वे उस शहर या देश में अधिक समय बिता पाते हैं, जहाँ वे जाना चाहते थे। अब पहले वे अपने गंतव्य के बारे में पढ़ते हैं और अधिक से अधिक स्थानीय स्वाद का आस्वाद लेने का प्रयास करते हैं कि इतने देशों को देख लिया पर "टिकिंग" करते हुए भागते चले जाते हैं।  

जब मैं कामकाजी था, तब जब हम छुट्टियों में यात्रा करते थे तो हम हमेशा जगहों को देखने की जल्दी में  रहते थे क्योंकि हम दोनों पर काम का दबाव हमें एक शहर में ज्यादा समय बिताने की इजाजत नहीं देता था। हमारा यह बहाना तय होता था कि हम उन स्थानों को देखने दुबारा सकते हैं जो हमने अभी देखे हैं और हमें पसंद आए हैं। अब जब हम यात्रा करते हैं, तो हम उस देश में कम से कम एक सप्ताह बिताते हैं और जितना संभव हो उतना देख सकने की कोशिश करते हैं। अब हमारी सोच यह है कि जितना संभव हो हमें उतना देख लेना चाहिए क्योंकि शायद अब हम इस जगह पर फिर कभी वापस नहीं सकेंगे।

संयुक्त राज्य अमेरिका में ऐसे सेवानिवृत्त लोगों का पूरा समुदाय है जिन्होंने अपने घर बेच दिए हैं और दुनिया भर की यात्रा करने का फैसला लिया है। वे दुनिया के किसी ऐसे हिस्से का चयन करते हैं जिसे वे देखना चाहते हैं और फिर कुछ महीनों तक वहाँ जाकर रहते हैं। इसके लिए आवश्यक धनराशि उन्हें हर महीने उनके वित्तीय योजनाकार द्वारा भेज दी जाती है, जो इस बात पर निर्भर करती है कि वे किस शहर में रह रहे हैं। बेशक, अमेरिकी नागरिक होने से हमारे भारत के वीज़ा प्रतिबंधों की तुलना में उनके लिए यात्रा करना काफी हद तक आसान होता है, लेकिन हम भारत के विभिन्न हिस्सों में घूमकर बहुत कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिन स्थानों को हमने कभी नहीं देखा है। भारत के किसी दूसरे हिस्से में एक महीना रहने की आशा बहुत ही रोमांचक है।

दूसरों की मदद करें भला मानस बनकर लोगों की मदद करना अमूमन नहीं दिखता है। अपने दायरे से निकलकर दूसरों की मदद करने के प्रति बहुतेरे लोग नकचढ़े होते हैं।

तब भी ऐसे लोग हैं जो निःस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं।
                                      
मैं एक सेवानिवृत्त जनरल से मिला था, जिसने अपना जीवन सेवानिवृत्ति के बाद मृत हुए जवानों की विधवाओं के लिए समर्पित कर दिया जबकि रक्षा सेवाओं के अन्य अधिकारी अपने कागज़ी कामकाजों और यह सुनिश्चित करने कि उनकी पेंशन और चिकित्सा सुविधाओं के सभी दस्तावेज उचित थे, में ही उलझे रहे। उस सेवानिवृत्त जनरल को बदले में कुछ नहीं मिला, लेकिन फिर भी उसने महसूस किया कि यह उसका गुज़र गए अपने "भाई" अधिकारियों के प्रति फर्ज था।

कॉलेज में लौटेंऐसी कई चीजें ज़रूर होंगी जिनकी आपने अपने कॉलेज के माध्यम से सीखने की इच्छा की होगी और आपके पास उनके लिए कभी भी समय रहा होगा। क्या आपने कभी सोचा कि आप शोध पत्र तैयार कर सकते हैं और पीएचडी प्राप्त कर सकते हैं और अपने नाम के आगे "डॉक्टर" शीर्षक लगा सकते हैं? अब आप कर सकते हैं। यदि आप अपनी पसंद के किसी भी क्षेत्र में और अधिक शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, तो अब अवसर है क्योंकि अब आपके पास समय है और आपका उस ओर झुकाव है। मैं एक ऐसे व्यक्ति से मिला जो गणित विषय को लेकर दीवाना था लेकिन उसने विपणन में करियर बनाया था। जब वह सेवानिवृत्त हुआ, तो विश्वविद्यालय वापस गया और गणित में डॉक्टरेट प्राप्त की!

ज्यादातर लोग जो कुछ करने के इच्छुक है, उनके लिए नई चीजों को सीखने में रोमांच है।
                              
जीवन के / कार्यकारी कोच बनें आपने अपने कामकाजी जीवन में कई कौशल विकसित किए हैं। यह खेल में उत्कृष्टता या एकाउंटेंट (लेखापाल), वकील के रूप में या संगीत, कला, लेखन आदि में कौशल हो सकता है। आप अपने घर में वयस्कों और युवतर वयस्कों के लिए आसानी से कोचिंग कक्षाएँ शुरू कर सकते हैं। यह केवल आपको कुछ करने की भावना देगा और आपको व्यस्त रखेगा, बल्कि आप पाएँगे कि इससे आप कुछ पैसे भी कमा सकते हैं।

खाना बनाना सीखें मुझे किसी ने बताया है कि खाना बनाना बहुत ही चिकित्सीय प्रक्रिया हो सकती है क्योंकि आप नित नए व्यंजन बनाते हैं। खाना बनाना सीखिए। आमलेट बनाने जैसे आसान खाद्य पदार्थों से शुरू करें, धीरे-धीरे आपको वे बारिकियाँ समझ आने लगेंगी कि किस पदार्थ को कितनी देर उबालना है और कितनी देर तक भाप देनी हैकौन-से मसाले आँखों में आँसू लाते हैं और कितना अनुपात सही होगा, उसके बाद आप अपने दोस्तों-परिवार के लोगों को अपनी ख़ुशी बाँटने का न्यौता दे सकते हैं।

अपने दैनिक भोजन की योजना बनाना एक बड़ा काम है और यदि आप और आपके जीवनसाथी इसे हर सुबह नियमित रूप से करते हैं, तो आप दोनों के बीच संवाद होगा और आप हर भोजन में क्या खाएँगे इस पर आपसी सहमति बनेगी!

संगीत सीखें मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूँ जिन्होंने कोई कोई वाद्ययंत्र सीखना शुरू किया है। पियानो,गिटार और वायलिन आमतौर पर अधिक लोकप्रिय वाद्य होते हैं जिन्हें लोग सीखना पसंद करते हैं।

मैं भी जब कॉलेज में था भारतीय बाँसुरी बजाना सीख रहा था लेकिन बाद में छोड़ दिया था। अब मैंने फिर से बाँसुरी बजाना शुरू किया है और इस बार, चूँकि मेरे पास अधिक समय है, मैं अच्छे से बाँसुरी बजा पाऊँ इसे लेकर अधिक दृढ़ संकल्पित हूँ!

पठन मैं कुछ दोस्तों को जानता हूँ जिन्होंने जुनून के साथ किताबें, पत्र- पत्रिकाएँ और समाचार पत्रों को पढ़ना तय किया है। उनके बिस्तर के पास कम से कम तीन किताबें होती हैं और उन्हें वे लगातार पढ़ते हुए खुद को समृद्ध कर रहे हैं। जब वे काम करते थे तो किताबें पढ़ने से चूक गए थे और अब मैं यह देखकर सुखद हैरत में हूँ कि उनमें से कई वास्तव में हर हफ्ते कई किताबों को पढ़कर ख़त्म कर रहे हैं। जब उनके पास समय होता है, तो वे स्थानीय किताबों की दुकानों को खंगाल डालते हैं और जो कुछ भी पसंद आता है, उसे खरीद लेते हैं।

सोशल मीडिया में शामिल होकर अपना प्रोफाइल बनाएँ ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने विभिन्न अनुभवों को साझा करने और विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रसारित करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के साथ जुड़ना शुरू किया है। आप जो कहना चाहते हैं उसे कहने की आज़ादी आपको सक्षम बनाती है और आपके लिए प्राणदायी होती है। वैश्विक सार्वजनिक मंचों पर खुद को व्यक्त करने की यह क्षमता कई लोगों को व्यस्त, मशगूल और कार्यरत रखती है।

साथ ही साथ मैंने कई सेवानिवृत्त लोगों से मुलाकात की जिन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वे कंप्यूटर का उपयोग करने से डरते थे इसलिए सोशल मीडिया का उपयोग करने का तो सवाल ही नहीं था। जब मैं उन्हें बताता हूँ कि मेरे 87 वर्षीय पिता हर समय फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर का उपयोग करते हैं, तो वे इस बात पर राजी होते हैं कि वे भी प्रयास करेंगे।

पालतू पशु रखिए पालतू पशुओं से प्रेम करने वाले कुछ जोड़ें श्वान पालते हैं जो घर में लगभग नए बच्चे की तरह बन जाते हैं। उनकी सारी जागृत ऊर्जा कुत्ते की देखभाल करने में खर्च हो जाती है और इससे उन्हें ऐसे लोगों के साथ बातचीत का अवसर भी मिलता है जो उन्हीं की तरह समान विचार और सोच रखते हैं।

मैंने पालतू जानवरों के आसपास विकसित सम्मिलित अधिकार का सामाजिक दायरा देखा है। कितना सारा समय पालतू जानवरों के बारे में बात करने में बीत जाता है कि ऐसा लगता है कि हम अपने बच्चों और उनकी उपलब्धियों के बारे में फिर से बात कर रहे हैं!

टेलीविजन देखें सौ से अधिक टेलीविज़न चैनलों के साथ, नियमित आधार पर अनुसरण करने के लिए सचमुच दर्जनों धारावाहिक और सूचना आधारित चैनल हैं। आपको अपने जीवनसाथी से चुनौती मिल सकती है जब आपमें से एक समाचार का चैनल देखना चाहता है जबकि दूसरा कुछ औरऔर मैंने कई घरों में देखा है कि घर में शांति बनी रहे इसलिए उन्होंने दो टेलीविज़न खरीद लिए हैं!

अपने पुराने स्टाम्प और सिक्के के संग्रह को बाहर निकालें हममें से अधिकांश के पास पुराने सिक्कों और पुराने स्टाम्प का संग्रह हुआ करता था। आपमें से कुछ भाग्यशाली होंगे जिन्हें अपने पिता से यह संग्रह मिला हो सकता है और मुझे पक्का यकीन है कि आपके बच्चों को इन संग्रहों में कोई दिलचस्पी नहीं होगी।

तो अब यह उन सिक्कों और टिकटों को फिर से जमा करने का समय है। आपके पास मौजूद प्रत्येक वस्तु की आप इंटरनेट पर जाँच कर उसे सत्यापित कर सकते हैं। आप -बे पर जाकर इनकी कीमत भी प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने संग्रह में दुर्लभ स्टाम्प या दुर्लभ सिक्के को पाकर सुखद आश्चर्य में पड़ सकते हैं और इससे आपको यह भी लग सकता है कि आप बहुत अमीर व्यक्ति हैं।

गोल्फ और अन्य खेल खेलिएँ - खेल सेवानिवृत्ति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह आपको ठीक-ठाक रखने और नियमित रूप से माँसपेशियों के अभ्यास कराने में भी मदद करता है। यदि आप खिलाड़ी रहे हैं तो आपके लिए सेवानिवृत्ति के बाद पूरे जीवन भर में थोड़े हल्के-फुल्के खेल जारी रखना आसान होगा, लेकिन यदि आप एक खिलाड़ी नहीं हैं, तो इसे दैनिक गतिविधि का नियम बनाकर शुरू करने का अच्छा समय है। कई लोगों ने अपने स्थानीय क्लब या सह-स्वामित्व के स्थान को टेनिस खेलने के लिए लिया है। यह उन्हें व्यायाम करने और नए और पुराने दोस्तों के साथ सामाजिक होने की क्षमता देता है।

ब्रिज या ताश के पत्तों का अन्य खेल खेलें कुछ सेवानिवृत्त लोगों ने ब्रिज खेलने में अपना समय बिताने का फैसला किया है। वे अलग-अलग क्लबों और अलग-अलग भागीदारों के साथ खेलते हैं ताकि रोज़ कुछ नया अनुभव हो सकें। रविवार को, वे आराम करते हैं! इनमें से कुछ ब्रिज खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी ब्रिज में भाग ले रहे हैं।

कुछ भी करें और अपराध मुक्त महसूस करें मुझे पता है कि 30 साल के कैरियर में पड़ी आदत को बदलने में कुछ समय लगेगा। एक व्यक्ति जिससे मैंने मुलाकात की उसने बहुत स्पष्ट कहा था कि उसने "कुछ भी नहीं करने" का विकल्प चुना था। उन्होंने कहा पढ़ना, सोना और दिन में ख़्वाब देखना, मेरी सेवानिवृत्ति के बाद हर पल की इतनी ही आवश्यकता होगी। वे पास की कॉफी की दुकान में बहुत सारा समय बिताते हैं, जहाँ नए दोस्तों से मिलते हैं और कॉफी के घूँट पीते हुए घंटों नेट सर्फिंग करते रहते हैं!

या आप उपरोक्त सूचीबद्ध कई गतिविधियों का संयोजन कर सकते हैं। यह सूची किसी भी तरह से पूर्ण नहीं है और ऐसी कई अन्य गतिविधियाँ हो सकती हैं जिन्हें आप कर सकते हैं।

यदि आप हर मिनट का उत्पादक उपयोग नहीं कर रहे हैं तब भी अपराध की उस घबराहट भावना से खुद को मुक्त रखने की योजना बनाइए। यदि आप सुबह सुकूनभरे समय में बालकनी में कॉफी लेकर बैठे रहना तय करते हैं, तो वैसा कीजिए।

शुभ सेवानिवृति !

*******************
लेखक गार्डियन फार्मेसीज के संस्थापक अध्यक्ष हैं. वे ५ बेस्ट सेलर पुस्तकों रीबूट- Reboot. रीइंवेन्ट Reinvent. रीवाईर Rewire: 21वीं सदी में सेवानिवृत्ति का प्रबंधन, Managing Retirement in the 21st Century; द कॉर्नर ऑफ़िस, The Corner Office; एन आई फ़ार एन आई An Eye for an Eye; द बक स्टॉप्स हीयर- The Buck Stops Here – लर्निंग ऑफ़ अ # स्टार्टअप आंतरप्रेनर और Learnings of a #Startup Entrepreneur and द बक स्टॉप्स हीयर- माय जर्नी फ़्राम अ मैनेजर टू ऐन आंतरप्रेनर, The Buck Stops Here – My Journey from a Manager to an Entrepreneur. के लेखक हैं.

ट्विटर : @gargashutosh                                      
इंस्टाग्राम : ashutoshgarg56                                      
ब्लॉग : ashutoshgargin.wordpress.com | ashutoshgarg56.blogspot.com